आप मध्य प्रदेश के मूल नागरिक है और अपनी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं या जाति प्रमाण पत्र की वर्तमान स्थिति जाना चाहते हैं तो आपको समग्र प्रमाण पोर्टल की आवश्यकता है । यह पोर्टल सरकार ने विशेष रूप से जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ही बनाया है । हालांकि इस पर जाति प्रमाण पत्र के अलावा अन्य सुविधा में प्रदान की जा रही है ।
इस लेख में हम आपको जाति प्रमाण पत्र के आवेदन से लेकर बनाने की प्रक्रिया और उसका प्रिंट आउट निकलवाने तक की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं । ताकि आपको किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना नहीं करना पड़े ।
जाने जाति प्रमाण पत्र की आवेदन की स्थिति
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा
सबसे पहले आपको समग्र प्रमाण पोर्टल पर जाना होगा ।
आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसे पेज को आपको स्क्रोल करना है और नीचे की तरफ जाना है
अब आपको प्रमाण पोर्टल का विकल्प दिख जाएगा
“प्रमाण पोर्टल” के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसके अंदर आपको एक “आवेदन” का सेगमेंट दिख जाएगा
इस अनुभाग के अंदर आपको “जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति जाने” वाले बटन पर क्लिक करना है ।
इतना सब करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको “समग्र परिवार सदस्य आईडी” को दर्ज करना होगा
तत्पश्चात आपकी captcha की जानकारी दर्ज करें और “जानकारी देखें” बटन का चुनाव करें |
बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने जाति प्रमाण पत्र की सारी स्थिति सामने आ जाएगी
जाने कैसे करें अपना जाति प्रमाण पत्र पंजीकृत
इस लेख में हम आपको अपना जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पंजीकृत करने की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना है ।
सबसे पहले आपको समग्र प्रमाण पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है ।
इसके बाद नए पेज पर थोड़ा स्क्रॉल करें और नीचे की तरफ जाकर आपको प्रमाण पोर्टल का बटन दिख जाएगा उसे पर आप क्लिक करें ।
इसके बाद आपके सामने आवेदन का एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें आपको “अपना जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पंजीकृत करें” के बटन पर क्लिक करना है |
उस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आप एक बार फिर नए पेज पर आ जाएंगे उसमें आपको समग्र परिवार सदस्य ID की जानकारी को दर्ज करना होगा साथ ही साथ कैप्चा की जानकारी भी दर्ज करें और “जानकारी देखें ” के बटन पर भी क्लिक करें क्लिक करते ही आपकी जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पंजीकृत की संपूर्ण जानकारी आपके सामने वेबसाइट पर दिख जाएगी
जाति प्रमाण पत्र से संबंधित आवश्यक जानकारी
समग्र प्रमाण पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र का पंजीकरण जीवन में केवल एक ही बार करना होता है इस प्रक्रिया को आप चाहे ऑफलाइन करवा या ऑनलाइन यह एक ही बार होगी ।
जाति प्रमाण पत्र की जानकारी समग्र प्रमाण पोर्टल पर उपलब्ध होने के कारण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही संपूर्ण योजनाएं जैसे कि राशन कार्ड छात्रवृत्ति पेंशन योजना की संपूर्ण सुविधा आपको मिल जाएगी ।
समग्र प्रमाण पोर्टल की सुविधा जाति प्रमाण पत्र के आवेदन और उसे प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के लिए दी गई है ।
जितने भी दस्तावेज आप समग्र प्रमाण पोर्टल पर अपलोड करेंगे उन सभी की जानकारी संबंधित अधिकारी के पास भेजी जाएगी और इसका वेरिफिकेशन उनके द्वारा किया जाएगा ।
संबंधित अधिकारी द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद ही आपका जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा । इसकी जानकारी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी |