मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों के कल्याण हेतु राज्य सरकार ने समग्र पोर्टल की सुविधा जारी कर रखी है । सरकार इस पोर्टल के जरिए ही समग्र आईडी की सुविधा देती है और इस आईडी के तहत सरकार सरकारी योजनाओं का संचालन करती है । यह पोर्टल पूरी तरह से राज्य के नागरिकों के कल्याण हेतु समर्पित है । इस लेख में हम आज आपको समग्र परिवार आईडी से समग्र आईडी कैसे चेक करें और इसका प्रिंटआउट कैसे निकाले की जानकारी प्रदान करेंगे |
समग्र आईडी के तहत सरकार दो प्रकार की आईडी वितरित करती है जिसमें की परिवार के लिए और सदस्य के लिए आईडी होती है यह आईडी कम से 8 से 9 अंकों की होती है । इस आईडी के आधार पर सरकार नागरिकों का डाटा स्टोर करती है और जो योजनाएं सरकार नागरिकों के लिए चलती है उनका लाभ जनता को प्रदान करती है ।
इस लेख में हम आपको समग्र आईडी को कैसे प्रिंट करें की जानकारी प्रदान कर रहे हैं
समग्र आईडी से देखे समग्र परिवार और सदस्य की पूरी जानकारी
- सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- अब आपको “समग्र आईडी जाने” को खोजना है ।
- अब आपको “सदस्य आईडी से जानकारी देखें” के विकल्प पर क्लिक करना है ।
इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
उस पेज पर आपको समग्र सदस्य आईडी को दर्ज करके कैप्चा को फिल करना है ।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिए जाएंगे जैसे की
- सदस्य की जानकारी
- परिवार की जानकारी
- परिवार के सदस्यो की सूची
आपको दिए गए तीन विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करना है जिसकी जानकारी आपको प्राप्त करनी है
उस विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको कैप्चा भरके आगे बढ़ाना है |
परिवार समग्र आईडी से समग्र प्रिंट करना जाने
इस लेख में हम आपको परिवार समग्र आईडी से समग्र प्रिंट कैसे करें की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना है ।
- सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा उस पर आपको “समग्र आईडी जाने” पर जाना है ।
- इसके बाद आपको “परिवार आईडी” के विकल्प चुनाव करना है |
परिवार आईडी के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपके परिवार की आईडी और कैप्चा की जानकारी को भरना है और फिर उसके नीचे दिए गए “समग्र कार्ड प्रिंट करें” वाले विकल्प पर क्लिक करके समग्र का प्रिंट निकलवा सकते हैं |
परिवार सदस्य आईडी से समग्र प्रिंट करना जाने
- सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना है
- उसके बाद “समग्र आईडी जाने” में जाएं ।
- फिर आपको “परिवार सदस्य आईडी वाले” लिंक पर क्लिक करना है |
अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको परिवार की सदस्य आईडी और कैप्चा की जानकारी को दर्ज करना है उसके बाद “देखे” विकल्प का चुनाव करें |
इस सारी प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आप परिवार सदस्य आईडी से समग्र का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं
जानिए मोबाइल नंबर से समग्र सदस्य की जानकारी कैसे देखें |
- सबसे पहले आपको समग्र आईडी जानने के लिए समग्र पोर्टल पर visit करना होगा
- अब आपको “समग्र आईडी जाने” वाले विभाग में जाना है ।
- उसके बाद आपको “मोबाइल नंबर से” का विकल्प दिख जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है ।
आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी
जिसमें प्रमुख रूप से सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य की आयु, और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर दर्ज करें उसके बाद कैप्चा की जानकारी भी दर्ज करें और “देखें” बटन दबाये
जाने कैसे देखें जिले के अनुसार पेंडेंसी रिपोर्ट
- इसे जानने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाना है |
- इसके बाद “समग्र आईडी जाने” के क्षेत्र में जाएं |
- नीचे की तरफ जाते ही आपको जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट का विकल्प दिख जाएगा | उस पर आप क्लिक करें |
इसके बाद आपके सामने जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट की पूरी सूची उपलब्ध हो जाएगी | इसे आप देख सकते हैं |