Samagra Portal – Samagra Id (समग्र पोर्टल), Samagra Id Download 2024 (समग्र आईडी निकालना 2024)

MP Samagra Portal मुख्य रूप से मध्य प्रदेश राज्य की सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी सहायता से राज्य सरकार प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों का डाटा स्टोर करती है । मध्य प्रदेश में रहने वाले नागरिकों को एक Samagra Id प्रदान की जाती है ताकि वह Samagra Portal पर रजिस्टर हो सके । इस पोर्टल का उद्देश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों का डाटा सरकार के पास सुरक्षित रखना होता है । अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है और samgra portal पर रजिस्टर नहीं है तो आपको राज्य की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

प्रदेश की सभी योजनाओं को लाभ उठाने के लिए आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर होना पड़ेगा। Samagra Id के द्वारा मध्य प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों की संपूर्ण जानकारी जैसे की नाम, जाति, धर्म, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता, वैवाहिक स्थिति, बैंक खाता नंबर, बीपीएल, विकलांगता, पिता का नाम, माता का नाम और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम रखती है और सरकार यह भी चेक करती है कि कोई नागरिक किसी योजना के लिए योग्य है या नहीं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि मध्य प्रदेश के एक नागरिक का विवाह है तो उसे विभाग का प्रमाण पत्र samagra id portal पर दर्ज किया जाएगा । अगर किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी इसकी जानकारी भी samagra id portal पर आसानी से उपलब्ध होगी । जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होगा तो उसे स्कूल की छात्रवृत्ति मिलेगी, 18 वर्ष से ऊपर होगा तो उसे रोजगार योजना में लाभ मिलेगा । सरकार इसी Samagra Portal पर एकत्रित सूचनाओं के आधार पर चलाई जा रही योजना का लाभ प्रदान करेगी ।

Top Links
परिवार को पंजीकृत करेंसदस्य को पंजीकृत करें
e-KYC करेंप्रोफाइल अपडेट करें
समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करेंसमग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें
e-KYC और डीबीटी की स्थिति जानेंलेटेस्ट ब्लॉग
सदस्य आईडी जानेंआधिकारिक वेबसाइट

जैसे किसी महिला का नाम सम्रग पोर्टल पर रजिस्टर्ड है और उसके पति का देहांत हो जाता है तो उस स्थिति में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उस महिला को विधवा पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा | अन्य योजनाएं जैसे राष्ट्रीय परिवार सहायता और राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा का लाभ भी इसी पोर्टल पर एकत्रित की जानकारी के आधार पर लाभार्थियों को दिया जाएगा |

मध्य प्रदेश के निवासी होने के कारण आपकी यह जिम्मेदारी बनती है कि आप Samagra Portal के बारे में संपूर्ण जानकारी इकट्ठा करें, जैसे की समग्र आईडी निकालना, आपके परिवार के सदस्य कैसे इसमें जुड़ सकते हैं, आप सामग्र प्रोफाइल को कैसे अपडेट रख सकते हैं | इस तरह की सभी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी।

Samagra Portal ID क्या है?

Samagra Id का होना मध्य प्रदेश के नागरिक के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि देश में भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड | आप समग्र पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजना का फायदा उठा सकते हैं समग्र आईडी 9 अंको की संख्या होती है । जब आप समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो आपको एक Samagra Id वितरित की जाती है । Samagra Id के मुख्य रूप से दो प्रकार हैं जिनकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं |

परिवार समग्र आईडी: परिवार समग्र आईडी में कुल आठ अंक होते हैं और यह आईडी किसी एक सदस्य के लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए प्रदान की जाती है | 

सदस्य समग्र आईडी: यह आईडी केवल पंजीकृत परिवार के सदस्यों को प्रदान की जाती है | इस आईडी में कुल 9 अंक होते हैं अगर कोई परिवार समग्र पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है तो यह आईडी उसे प्रदान नहीं की जाएगी ।

पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
विभागसमाज कल्याण विभाग (मध्यप्रदेश)
लाभार्थीमध्यप्रदेश राज्य के मूल नागरिक
राज्य का नाममध्यप्रदेश राज्य
लाभप्रदेश के नागरिको को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना
आवेदन का मोडInternet (ऑनलाइन)
Official Websitesamagra.gov.in

Samagra ID Registration Documents

समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको Samagra Id Portal की आवश्यकता होती है और समग्र आईडी निकालना के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिन्हें आपको जमा करना होगा 

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र
  • Voter ID, आदि.

Samagra ID कैसे बनाएं? (समग्र आईडी निकालना)

अगर आप समग्र आईडी निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मध्य प्रदेश का स्थाई नागरिक होना आवश्यक है । Samgra id को बनाने के लिए दो तरीके सरकार ने प्रदान किए हैं पहला तरीका है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन । ऑफलाइन तरीके से अगर आप Samagra Id बनाना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत या नगर पालिका या नगर पंचायत या नगर निगम में जाना होगा और जो संबंधित अधिकारी है उससे संपर्क करना होगा ।

  • इस क्षेत्र में हम आपको समग्र आईडी पोर्टल ऑनलाइन कैसे बनाते हैं की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे ।
  • इसके लिए आपको समग्र पोर्टल जो की ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना होगा ।
  • विजिट करते ही आपको होम पेज पर ही Samagra Id के बारे में जानने और उसे बनाने की कई ऑप्शन मिल जाएंगे ।
  • सबसे पहले तो आपको यह तय करना होगा कि आप परिवार के किसी सदस्य के लिए Samagra Id बनवाना चाह रहे हैं या फिर पूरे परिवार को ही पंजीकृत करवाना चाह रहे हैं।

नए परिवार को समग्र पोर्टल पर पंजीकृत करें 

अगर आप किसी एक सदस्य को पंजीकृत करना चाहते हैं तो आप सदस्य पंजीकृत करें कि ऑप्शन पर क्लिक करें । और अगर आप नया परिवार समग्र पोर्टल पर जुड़वाना चाहते हैं तो “परिवार को पंजीकृत करें के” ऑप्शन पर क्लिक करें ।

  • सबसे पहले आप “परिवार को पंजीकृत करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें जो होम पेज पर उपलब्ध है 
  • इसके बाद आप अपने परिवार के मुख्य सदस्य का मोबाइल नंबर add करें । ध्यान रखें कि जो मोबाइल नंबर आप यहां पर add करने जा रहे हैं वह आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो 
  • जब आप मोबाइल नंबर सबमिट कर देंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर जाएगा उस ओटीपी नंबर से आप वेरिफिकेशन करें |
  • अब आपके सामने परिवार समग्र आईडी का एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपके परिवार के मुख्य सदस्य के नाम और अन्य जानकारी सबमिट करने का विकल्प आ जाएंगे जैसे कि जिला, स्थानीय निकाय, गांव या वार्ड कॉलोनी या मोहल्ला और आपका स्थाई पता ।
  • यह सभी जानकारी आपको दिए गए ऑप्शन के अनुसार submit करनी है|
  • यह संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के बाद आप captcha को भी fill करें और आगे बढ़े ।
  • इस form को भरने में अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो आपके परिवार का पंजीकरण अस्वीकार हो जाएगा । और अगर कोई गलती नहीं हुई है आपने  सभी जानकारी सही प्रदान की है तो आपके परिवार का पंजीकरण स्वीकार कर लिया जाएगा |जिससे आप समग्र पोर्टल से आसानी से sssm id download कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।

सदस्य को कैसे पंजीकृत करें

अभी तक आपने समग्र पोर्टल पर अपने परिवार को पंजीकृत करने की प्रक्रिया देखी और समझा। लेकिन अब आपके परिवार के किसी एक सदस्य का ही पंजीकरण करना है वह कैसे होगा इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की गई है 

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिशल वेबसाइट समग्र पोर्टल पर visit करना है और होम पेज पर “सदस्य को पंजीकृत करें” कि ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर को सबमिट करना होगा जिससे कि आप अपने परिवार की रजिस्ट्रेशन आईडी को जान जाएंगे । आप इस मोबाइल नंबर को यहां पर सबमिट करेंगे जिसको अपने परिवार का पंजीकरण कराते समय दर्ज किया था |
  • इसके बाद आपके सामने सदस्य को पंजीकरण कराने का पूरा फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में आप उस सदस्य की जानकारी को सबमिट कीजिए जिस सदस्य का पंजीकरण आप करवाना चाहते हैं और यह जानकारी पूरी तरह से व्यक्तिगत होगी।
  • इस जानकारी के अंतर्गत आपको अपने सदस्य का नाम, जन्मतिथि, आयु, लिंग, सदस्य का परिवार की मुखिया के साथ क्या संबंध है, और सदस्य के मोबाइल नंबर, सदस्य का जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, और उसका पूरा पता और साथ में आपको एड्रेस का प्रमाण भी देना होगा 
  • यह सभी जानकारी जमा करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए अगर आपसे इस फोन को भरने में कोई गलती हो गई हो तो आप भविष्य में इसको आसानी से edit कर सकते है।

Samagra e-KYC की प्रक्रिया

Samagra e-KYC  की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास Samagra Id का पहले से होना आवश्यक है अगर आपके पास Samagra Id नहीं है तो आप Samagra e-KYC की प्रक्रिया नहीं कर पाएंगे |

  • सर्वप्रथम आप समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर visit करें और नीचे दिए गए Samagra e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अब आपको सदस्य की समग्र आईडी जमा करने का ऑप्शन दिख जाएगा | अब आप समग्र आईडी यहां पर जमा करें और साथ में कैप्चा भी fill करें।
  • Samagra e-KYC की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी आधार कार्ड के माध्यम से आप अपना वेरिफिकेशन पूरा कर पाएंगे वेरिफिकेशन की स्थिति को भी जान सकते हैं।

Samagra Id Download करने की प्रक्रिया

अगर आप सामग्र डॉक्यूमेंट और कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को follow करें 

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना है।
  • अब आपको “समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करें” के विकल्प को चुना है उस पर क्लिक करना है 
  • अब आपको new page पर जाना होगा वहां पर आपको सदस्य आईडी या परिवार की आईडी को सबमिट करें |
  • अब आपको कैप्चा फिल करना है और समग्र कार्ड प्रिंट करें के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपका समग्र कार्ड का प्रिंटआउट निकल जाएगा |

समग्र आईडी के फायदे 

Samagra Id बनाने के बहुत सारे फायदे हैं अगर आप मध्य प्रदेश के मूल नागरिक है तो निसंदेह आपको समग्र आईडी बनानी ही पड़ेगी । अगर इसके प्रमुख लाभ की बात करें तो सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है ।

किसी भी नई योजना के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं तो आपको समग्र आईडी की आवश्यकता पड़ेगी मध्य प्रदेश राज्य में sssm id आधार कार्ड के जितना ही महत्वपूर्ण है । और यह एक प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है |

जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं और उन्हें बहुत सारे डाक्यूमेंट्स के साथ नौकरी का फॉर्म भरना होता है उसी के अंतर्गत आपको समग्र आईडी भी प्रदान करनी पड़ती है अगर आप समग्र आईडी प्रदान नहीं करेंगे तो आपका फार्म approval नहीं होगा 

महिलाओं के लिए जितने भी तरह की योजनाएं आती है जैसे की शिक्षा योजना, महिला रोजगार योजना उन सभी के लिए उनके पास समग्र आईडी होना अत्यंत आवश्यक है। एक बार समग्र आईडी प्राप्त करने के बाद आपको बार-बार सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने या फिर सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इन सब के अलावा आप अन्य बहुत सारे फायदे भी राज्य सरकार से उठा सकते हैं जो की निम्नलिखित है 

Higher Education Samagra Scholarship

मध्य प्रदेश की सरकार समय-समय पर राज्य के बेरोजगार और स्कूली छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती रहती है । जैसे की दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए भी सरकार साल में एक बार छात्रवृत्ति योजना चलाती है इन सभी में आवेदन करने की प्रक्रिया समग्र पोर्टल के द्वारा की जाती है जिसमें समग्र आईडी का होना आवश्यक है |

विकलांगों के लिए योजनाएं 

मध्यप्रदेश सरकार समय-समय पर राज्य में रहने वाले दिव्यांग लोगों के लिए जो मानसिक और शारीरिक रूप से असमर्थ है योजनाएं चलाती रहती है जैसे की 

  • सामाजिक सुरक्षा संवेदनशील पेंशन योजना (SSDP)
  • मंदबुद्धि बहुविकलांग को आर्थिक सहायता (MRMD)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना (IGNDPS)

बीमा योजना 

राज्य सरकार प्रदेश के निवासियों के लिए समय-समय पर बीमा योजनाएं भी जारी करती रहती है जैसे की एक्सीडेंट हो जाना या मृत्यु हो जाना जिसके अंतर्गत रजिस्टर बीमा व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है 

पेंशन योजना 

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार प्रदेश के वृद्धि व्यक्ति और महिलाओं के लिए पेंशन योजना भी चलती है जिसका फायदा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलता रहता है अगर आपके पास समग्र आईडी है तो पेंशन योजना का भी लाभ उठा सकते हैं |

  • सामाजिक सुरक्षा वृद्धास्थ पेंशन योजना (SSOAP)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAP)
  • सामाजिक सुरक्षा CWSN पेंशन योजना (SSCWSNP)

महिलाओं के लिए योजनाएं 

राज्य सरकार ने प्रदेश की वंचित महिलाओं के लिए कई तरह की योजना चला रखी है जैसे की लाडली बहन योजना , लाडली आवास योजना और अन्य । इच्छुक महिलाएं केवल समग्र आईडी पोर्टल के द्वारा ही इन योजनाओं का लाभ उठा सकती है 

  • कन्या अभिभावक पेंशन योजना (KPS)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (IGNVPS)
  • मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना

भोजन संबंधी योजनाएं 

खाद्य संबंधी योजनाओं में मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों को शामिल कर दिया । इन योजनाओं में उन लोगों को शामिल किया जाता है जिन के पास पानी भोजन और आवास की सुविधा भी नहीं होती है । इन योजना में प्रमुख रूप से अन्नपूर्णा योजना बीपीएल योजना आती है इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास समग्र आईडी पोर्टल का होना अत्यंत आवश्यक है |

  • बीपीएल परिवार पंजीकरण और प्रबंधन प्रणाली
  • अन्नपूर्णा योजना/राशन/खाद्य सुरक्षा अधिनियम

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको समग्र आईडी पोर्टल बनाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है यह सामग्र पोर्टल पर आपको कोई असुविधा हो रही है तो आप नीचे दिए गए नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं 

  • नंबर – 0755-2700800
  • ईमेल – samagra.support@mp.gov.in

अति महत्वपूर्ण प्रश्न

समग्र पोर्टल को कैसे खोलें?

समग्र पोर्टल खोलने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और ऊपर दिए गए login के बटन पर क्लिक करना है । इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे अपना username और password पूछा जाएगा । यह जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको कैप्चा की जानकारी भी भरनी है |

परिवार आईडी से समग्र आईडी कैसे देखें?

इसे जानने के लिए सर्वप्रथम आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा । उसमें आपको “समग्र आईडी जाने” के विभाग को देखना है । अब आपको “मोबाइल नंबर से” के बटन पर क्लिक करना है । अब आपके सामने परिवार आईडी दिख जाएगी |

आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालना जाने 

अगर आप भी आधार कार्ड से समग्र आईडी का पता लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । अब आपको “समग्र आईडी जाने” के अंदर “आधार कार्ड” के बटन पर क्लिक करना है । आखिर में आपको अपना आधार कार्ड का नंबर, अपनी उम्र, नाम इत्यादि की जानकारी दर्ज करें ।

समुद्र आईडी क्या होती है?

समग्र आईडी दो प्रकार की होती है एक परिवार के लिए और दूसरी सदस्य के लिए । मध्य प्रदेश सरकार सर्वप्रथम परिवार का पंजीकरण करती है | परिवार आईडी (आठ अंको की संख्या ) पंजीकृत परिवार को दी जाती है । उसके पश्चात सदस्यों का पंजीकरण करती है इसके अंतर्गत सदस्य आईडी (नो अंको की संख्या) प्रदान की जाती है ।

समग्र परिवार आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया जाने 

पंजीकृत परिवार समग्र आईडी में अपने मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर जाना है । उसके पश्चात आपको “पोर्टल परिवार सदस्य आईडी” के विकल्प पर क्लिक करना है । आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने का विकल्प दिख जाएगा | जिसके अंतर्गत आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और ओटीपी के माध्यम से उसका सत्यापन करवाना है ।

आधार कार्ड से समग्र आईडी जोड़ने की प्रक्रिया जाने 

इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । तत्पश्चात आप आधार की e-kyc के विकल्प का चुनाव करें । अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें, साथ ही साथ मोबाइल नंबर भी दर्ज करें । यह आवश्यक है कि आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से पहले ही लिंक होना चाहिए ।

Samagra Mission क्या है?

समग्र मिशन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2010 में राज्य की जनता की कल्याण के लिए जारी किया गया था । इस मिशन का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याण योजना का लाभ प्रदान करना है । मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र पोर्टल के अंतर्गत सभी विभागों को शामिल कर रखा है 

SSSM ID के बारे में जाने |

यह समग्र आईडी का ही दूसरा नाम है इसका फुल फॉर्म समग्र सोशल सिक्योरिटी मिशन है । सरकार द्वारा राज्य की नागरिकों को परिवार और सदस्य आईडी प्रदान की जाती है इसे हम समग्र आईडी या SSSM आईडी कह सकते हैं |

Samagra BlogSamagra Portal पर अपना कालोनी/ वार्ड खोजें
Samagra Marriage पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करेसमग्र आईडी प्रिंट करें
मोबाइल नंबर और नाम अपनी से Samagra ID जाँचे
Samagra Id आधार से लिंक कैसे करें
समग्र आईडी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जाने